वाराणसी कैंट स्टेशन से लेकर मंदिर तक NSG का मॉकड्रिल, आतंकी घटना से निपटने का हुआ पूर्वाभ्यास

वाराणसी कैंट स्टेशन से लेकर मंदिर तक NSG का मॉकड्रिल, आतंकी घटना से निपटने का हुआ पूर्वाभ्यास

वाराणसी : वाराणसी में पहली बार नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी एनएसजी का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।

कैंट स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर अचानक हुए प्रतीकात्मक धमाकों ने लोगों को चौंका दिया।

भारी बारिश के बीच सुबह से ही चौकाघाट से लेकर रेलवे स्टेशन तक सुरक्षा बलों का अभ्यास जारी रहा।

सायरन बजते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया… सड़कों पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की गाड़ियां हूटर बजाते दौड़ पड़ीं।

रोडवेज बस स्टैंड पर तीन धमाकों के बाद तुरंत पुलिस ने बैरियर लगाकर इलाके को खाली कराया।

इसके बाद एनएसजी और एटीएस की टीमें मौके पर पहुंचीं, बीडीएस यूनिट ने बम की तलाश शुरू की।

इसी दौरान कैंट स्टेशन पर भी धमाकों की आवाज गूंजी… और सूचना मिली कि न्यू बिल्डिंग में आतंकियों की मौजूदगी है।

एनएसजी कमांडो ने मोर्चा संभालते हुए दो आतंकियों को मार गिराया… जबकि एक आतंकी सर्कुलेटिंग एरिया में विस्फोटक फेंककर भाग निकला।

एटीएस की टीम ने तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया और संदिग्ध को काबू में लिया।

पूर्वाभ्यास के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक से ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया था।

इस पूरे अभ्यास का मकसद आतंकी घटनाओं से निपटने की तैयारी और जनता की सुरक्षा को मजबूत करना था।

अचानक कमांडो को पोजीशन में देख लोग अचकचा गए… और फिर समझ आया कि यह सुरक्षा का पूर्वाभ्यास है।

‘ऑपरेशन गांडीव’ के तहत किया गया यह मॉक ड्रिल, वाराणसी के लिए सुरक्षा इंतजामों का बड़ा परीक्षण साबित हुआ।