जाने कब मानसून देगा बनारस में दस्तक, की मिलेगी उमस और गर्मी से राहत...
वाराणसी। इस बार यूपी जमकर भीगेगा, कर्नाटक पहुँचे मानसून के बादलों में जमकर बारिश करवाई है। मध्यप्रदेश में 20 तो राजस्थान में 25 जून तक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक जून के तीसरे हफ्ते के आखिर में यूपी में भी मानसून आ सकता है। जहाँ वेस्टर्न यूपी में सामान्य बारिश (92-108) की संभावना है। वहीं ईस्टर्न यूपी में 106 में 106 फीसदी बारिश हो सकती है।
वही बीएचयू के मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जून के अंतिम सप्ताह में मानसून वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल में भी दस्तक दे सकता है। इसके बाद ही जनता को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। पूर्वांचल में मानसून का समय 15 से 20 जून माना जाता है। हालांकि इस बार मानसून के आने में थोड़ी देरी तो होगी लेकिन बारिश इस बार अच्छी होगी।