व्यापारियों की हर समस्या का समाधान होगा: केतकी सिंह
सहतवार बलिया / सहतवार में अभिनंदन एवं होली मिलन समारोह संपन्न 51 किलो का माला पहनाकर विधायक का स्वागत केतकी सिंह ने लोगों को जताया आभार
व्यापारी समाज के आन मान पर हम आंच नहीं आने देंगे हमारी कोशिश होगी कि क्षेत्र का विकास हो साथ में सहतवार की जो भी समस्या होगी और व्यापारी बंधुओं के भी जो समस्या होगी उसका समाधान करेंगे कृषि मंडी समिति और भारतीय तुरहा चेतना महासभा के द्वारा जो मांग रखा गया है हम उसका पूरा कराने का प्रयास करेंगे उक्त बातें बासडिह विधानसभा के विधायक श्रीमती केतकी सिंह ने कृषि मंडी में आयोजित अपने अभिनंदन एवं होली मिलन समारोह के लोगों को संबोधित करते हुए कहीं यह बातें उन्होंने कहा कि चुनाव में तुरहाबिरादरी के लोगों ने जिस तरह से सहयोग किया उसका उपकार मैं कभी नहीं भूलूंगी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने कहा कि जिस तरीके से तुरहा बिरादरी विधानसभा के व्यापारी और समाज ने विधायक जी को समर्थन किया है विधायक जी को उनके अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा और उनके दुख सुख में शामिल होना पड़ेगा तुरहा समाज के लोगों ने 51 किलो का माला पहनाकर के स्वागतकरबलेऊरमंडी को चालू कराने का और तुरहा समाज के जाति प्रमाण पत्र दिलानेकाऔरचैनरामबाबा के मंदिर के पास स्थित महिला हॉस्पिटल को चालू कराने के लिए 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
इस अवसर पर दीपक सिंह राणा यादव शंभू शरण बिहाल राम बहादुर वर्मा शशिकांत सिंह अजय प्रताप सिंह मनोज वर्मा अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया अध्यक्षता विजय तुरहा एवं संचालन मिथिलेश तिवारी ने किया आभार दिनेश तुरहानेप्रकट किया
न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो रामजी दुबे बलिया