सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओ ने किया कानपुर हाईवे जाम...

सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओ ने किया कानपुर हाईवे जाम...

खीरों रायबरेली। अग्निपथ के खिलाफ युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने किया खीरों थाना क्षेत्र शीतल बकस खेड़ा गांव पहुचकर किया कानपुर मार्ग जाम। सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम का ऐलान क्या किया, सड़कों पर संग्राम शुरू हो गया। सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को खीरों थाना क्षेत्र शीतल बकस खेड़ा गांव के पास युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए NH-232 कानपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। युवाओं ने नारेबाजी व हंगामा किया। लगभग कई घंटे तक कानपुर मार्ग जाम रहा। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।आवागमन बंद होने और प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। अग्निपथ स्कीम तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे

प्रदर्शनकारियों को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लालगंज उपजिलाधिकारी विजय कुमार व खीरों थाना प्रभारी आदर्श सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर नाराज लोगों को समझा बुझाकर कानपुर मार्ग खाली कराया जहा पर आवागमन चालू हुवा।

रिपोर्ट आकाश कुमार