वाराणसी में पुलिस की कैसी कार्रवाई,24 घण्टो में दबंगो में फिर किया कब्जा,जाने पूरा मामला

वाराणसी में पुलिस की कैसी कार्रवाई,24 घण्टो में दबंगो में फिर किया कब्जा,जाने पूरा मामला

वाराणसी l उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस और पुलिसिंग फिर सवालों के घेरे में है। ताजा मामला शहर के कैंट थाना क्षेत्र के पत्रकार पुरम कॉलोनी से जुड़ा है, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दबंगों से मकान खाली कराया लेकिन उसके चंद घण्टे बाद ही फिर दबंगो ने उसपर कब्जा कर लिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जिस वक्त दबंग दोबारा घर का ताला तोड़कर कब्जा कर रहे थे उस समय वहां पुलिस के कुछ जवान भी मौजूद रहे।फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत को लेकर पीड़ित पक्ष ने शनिवार को पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार सिंह से इस मामले की शिकायत की है। शिकायत सुनने के बाद पुलिस उपायुक्त ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है।

बता दें कि, बीते कुछ सालों से पत्रकार पुरम कॉलोनी में स्थित एक मकान में कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा था। इस मामले में जब मकान मालिक ने इसको लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद 20 फरवरी को कोर्ट ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर को आदेश जारी कर घर खाली कराने के बात कही। कोर्ट के आदेश के बाद 2 मार्च को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और घर में काबिज बेला देवी और अन्य से खाली कराकर मकान मालिक आफरीन बेगम को कब्जा दिलाया लेकिन उसके चंद घण्टे बाद वो फिर इस मकान में काबिज हो गए

शिकायतकर्ता इमरान कादरी बाबा ने बताया कि उन्होंने आज मदद के लिए पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार सिंह से मुलाकात कर इस पूरे घटना के विषय में अवगत कराया जिसके बाद पुलिस उपायुक्त ने इस मामले की जांच का आदेश दिया और रिपोर्ट तैयार करने की बात कही। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमें न्यायालय से आदेश मिला है लेकिन दबंगों द्वारा न्यायालय के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस उपायुक्त का कहना है कि मामले के जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।