लगातार प्रयास जारी हैं सीआरपीएफ का सामाजिक कार्य

लगातार प्रयास जारी हैं सीआरपीएफ का सामाजिक कार्य

वाराणसी: 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम, एनडीआरएफ और जिला ताइक्वांडो संघके द्वारा स्वच्छता अभियान आज भी पूर्ण समर्पण भाव के साथ जारी रहा। इसी क्रम में आज शहर के पुष्कर कुंड की सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया ।
 आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सौरभ श्रीवास्तव (विधायक कैंट) और विशिष्ट अतिथि
 श्री नरेंद्र पाल सिंह(पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस व विद्यासागर राय भाजपा जिला अध्यक्ष वाराणसी एवं श्री योगी योगेश्वर, श्री काल भैरव मंदिर परिवार थे।
आज की स्वच्छता अभियान के अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा
यह माना जाता है कि पृथ्वी पर जीवन का पहला रूप पानी में पैदा हुआ था। बिना जल के धरती पर जीवन संभव नहीं है ,आज के समय में  लगातार अत्यधिक उपयोग  से धरती पर उपलब्ध साफ पानी का मुख्य स्रोत भूमिगत जल का स्तर लगातार नीचे गिर रहा है,  भविष्य में यह बहुत विकराल रूप ले लेगा इससे बचने के लिए अभी हमें वर्षा के जल को संचय करना होगा। आज हमारे तालाब व कुंड उपेक्षित पड़े हुए हैं यदि हम इन को साफ और स्वच्छ रखते हैं तो इनमें वर्षा का जल संचय हो सकेगा  तो निश्चय भूगर्भ जल के स्तर को रिचार्ज कर पाएंगे पानी की समस्या से निजात पा सकेंगे इसलिए आज जरूरी है कि हम अपने तालाबों को साफ व स्वच्छ रखें । इसके लिए 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल , सृजन सामाजिक विकास न्यास के साथ लगातार बनारस के अंदर तालाबों कुंडो के संरक्षण के लिए  स्वच्छता  अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सीआरपीएफ एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के साथ लोग स्वच्छता की शपथ ले रहे  हैं।

रिपोर्ट गणेश रावत