पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का किया भंडाफोड़...

पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का किया भंडाफोड़...

वाराणसी । भेलूपुर पुलिस ने फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का रविवार शाम छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में चार युवकों संग चार युवतियों को पकड़ा है, साथ ही आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है. पुलिस को संचालक की तलाश है. 

मिली जानकारी के मुताबिक पॉर्स कॉलोनी विश्वनाथपुरी (महमूरगंज) में एक व्यक्ति ने एक सप्ताह पहले किराए पर फ्लैट लिया था. जहां उसने देह व्यापार का धंधा शुरु कर दिया. लगातार तरह-तरह के लोगों को आते-जाते देख किसी ने इसकी सूचना गुप्त तरीके से पुलिस को दी. सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) भेलूपुर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में भेलूपुर पुलिस ने महिला कांस्टेबल लेकर छापेमारी की. पुलिस ने चार युवकों को चार युवतियों संग रंगरलियां मनाते हुए आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. 

इंस्पेक्टर भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया कि छापेमारी में दो कलकत्ता, एक मध्यप्रदेश और एक यूपी के सोनभद्र की युवतियां है. इसके साथ पकड़े गए युवक क्लाइंट थे तो वाराणसी के लोकल है. इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. पकड़े गए युवक और युवतियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. संचालक के बारे में भी पता किया जा रहा है