वाराणसी व्यापार मंडल के द्वारा राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का व्यापारी समागम 2020 का हुआ भव्य आयोजन
वाराणसी: व्यापार मंडल के तत्वाधान में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का आज वाराणसी में व्यापारिक सम्मेलन संपन्न हुआ इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित गुप्ता जी द्वारा वाराणसी व्यापार मंडल के पूर्वांचल चेयरमैन श्री राकेश त्रिपाठी को राष्ट्रीय मंत्री तथा अन्य पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया
सम्मेलन में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित गुप्ता ने उपस्थित व्यापारियों को संगठन की महत्वता के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि करोना काल में काम धंधे बुरी तरह खत्म हो चुके हैं ,तथा हर व्यवसायिक वर्ग बुरी तरह से परेशान है | ऊपर से सरकार द्वारा लागू अनाप-शनाप नियम कानून व्यापारियों को कार्य करने की दिशा में अड़चन ही पैदा कर रहे हैं, जैसे कि अभी इलेक्ट्रॉनिक्स कांटो की सीलिंग की प्रक्रिया पर जो आदेश जारी हुआ है, वह बिल्कुल ही अव्यवहारिक है इससे सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा मिल रहा है | खाद्य कानून के आड़ में जो अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं उन्हें चेताते हुए श्री अमित गुप्ता ने कहा कि अधिकारी काले कानूनों की आड़ में व्यापारियों को तंग करना बंद करे वरना सभी व्यापारी एकजुट होकर इस भ्रष्ट कानून और सरकार के खिलाफ एक वृहद् स्तर पर आंदोलन चलाएंगे
उन्होंने वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के वरिष्ठ संगठन मंत्री अजीत सिंह बग्गा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज श्री बग्गा के कुशल नेतृत्व में पूर्ण पूर्वांचल ही नहीं वरन पूरे प्रदेश में व्यापारिक एकजुटता हो रही है तथा उन्हीं के प्रयासों से आज यह सम्मेलन इतने भव्य रुप में आयोजित किया जा रहा है |
रिपोर्ट विशाल कुमार मौर्य