पुलिस ऑफिस का घेराव करने पहुंचे क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष सहित समर्थकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को संगठन के सदस्यों का दल बहरियाबाद थाने का घेराव करने जा रहा था तभी। गाजीपुर शहर के अतिरिक्त कोतवाल एस एस आदर्श भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्हें हिरासत में ले लिए। गिरफ्तारी के बाद सभी को लोक निर्माण विभाग के गेस्टहाउस पीजी कालेज के पास ले आयी। उसके उपरांत कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती देखकर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस लाइन ले जाया गया । जहां पर शाम साढ़े चार बजे राजकुमार सिंह सहित सभी कार्यकर्ताओं को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी जब तक की थाना प्रभारी को वहां से नहीं हटा दिया जाता। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस हमें गिरफ्तार कर सकती है , हमारे शरीर को कैद कर सकती है लेकिन हमारे मिशन और उद्देश्यों को कभी कैद नहीं कर पाएगी।
उन्होंने कहा कि कल हम लोगों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से मिलकर सारे तथ्यों को रखेगा और अगर इसका निवारण नहीं हुआ तो वह बैठ कर आगे की रणनीति तय करेंगें।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
गाजीपुर से संवाददाता डॉ विशाल शर्मा की रिपोर्ट