भोजपुरी फिल्मों में अपने सुरों का जादू बिखेर देंगे-: विजय गुप्ता

1.

वाराणसी / वाराणसी शहर के ग्राम देऊरा निवासी विजय गुप्ता जो भोजपुरी संगीत कलाकार हैं। और लगभग सैकड़ों एल्बम में काम करने के साथ-साथ अपने सुर का जलवा आज भी लोगों के बीच में बिखेरते रहते हैं। विजय गुप्ता लगभग कई वर्षों से लगातार एल्बम के गानों को भोजपुरिया अंदाज में गाया है। विजय गुप्ता ने बताया कि उनके जीवन की शुरुआत पहले गांव घर में होने वाले दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा जैसे महोत्सव पर लोगो के बीच डांस करता था। किसी की शादी में होली पर डांस करते-करते मौका मिला एल्बम में काम करने का।

2.

पहले तो एल्बम में काम करने का कोर्स कई साल तक किया। कोर्स और प्रैक्टिस खत्म होने के बाद तब मैंने सोचा कि मैं भी भोजपुरी गाना गाउ। कई साल संगीत सीखा संगीत सीखने के बाद तब मैंने अपना एल्बम निकालना चालू किया। एलबम की शूटिंग करने के ही दौरान मुझे फिल्मों में काम करने का मौका मिला। और जल्द ही मेरी फिल्म आप सभी लोगों के बीच आने वाली है। विजय गुप्ता ने यह भी बताया कि जल्द ही उनको भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े फिल्मों में बतौर कलाकार और गानों में अपनी आवाज देने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। इसी के साथ विजय गुप्ता ने भोजपुरी इंडस्ट्री को पसंद करने और देखने वालों से अपील की है। कि उनके एल्बम और गानों को लोग सुने और ज्यादा से ज्यादा लाइक और चैनल को सब्सक्राइब करें।