वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बिग्रेड की तरफ से कंबल वितरण

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बिग्रेड की तरफ से कंबल वितरण

वाराणसी : वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की तरफ से जरूरतमंदों सौ कंबल दान के साथ साथ गर्म कपड़े भी दान किया गया इसमें मुख्य रूप से उर्मिला मिश्रा प्रमिला चतुर्वेदी मीना पटेल शर्मिला राय ज्योति नेहा मीनाक्षी और अनमोल द्वारा मंडुवाडीह स्टेशन,सिगरा, महमूरगंज ,दशाश्वमेध घाट   तक जरूरतमंदों  में वितरित  किया गया।