4 साल बाद नेपाल जेल से हुआ रिहा अपने घर पहुंचा महेंद्र वर्मा

4 साल बाद नेपाल जेल से हुआ रिहा अपने घर पहुंचा महेंद्र वर्मा

वाराणसी : महेंद्र की बूढ़ी माँ अपने बेटे को नेपाल जेल से रिहा कराने के लिए मुआवजे की रकम जुटाने के लिए तख्ती लेकर मांगती रहती थी सभी से भीख

नेपाल की नवलपरासी जेल में चार वर्ष से बंद महेन्द्र वर्मा को छोड़ा गया

महेंद्र को सड़क दुर्घटना मामले में 4 वर्ष से नेपाल जेल बंद था। जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हुई और एक घायल हो गया था। नेपाली पुलिस ने महेंद्र को जेल में भेज दिया था। 

महेंद्र वर्मा को नेपाल जेल से छुड़ाने में बीएचयू के छात्रों और सामाजिक संगठनों ने की है मदद