स्वास्थ्य केन्द्रों की मरम्मत कराने के निर्देश, दो माह में पूरी क्षमता से चालू हो जाएंगे स्वास्थ्य केन्द्र: डीएम
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आज मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी बी सिंह संग सेवापुरी विकास खण्ड के हाथी बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया गया है। उन्होंने एक अच्छी शुरुआत करते हुए उदाहरण प्रस्तुत किया और जिले के सभी मंत्रियों और विधायकों को भी एक-एक सीएचसी या पीएचसी गोद लेने के लिए कहा।
स्वास्थ्य केन्द्रों को मेडिकल सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए भवन निर्माण, इलाज के लिए आवश्यक उपकरण, जनरेटर आदि विधायक, अपनी विधायक निधि से व्यय करेंगे। हाथी बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 30 बेड के नये भवन निर्माण की कार्य योजना, भवंन नक्शा देखा तथा कार्यदाई संस्था राज्य निर्माण सहकारी संघ के अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। परिसर में ही आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। सभी निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया है।
अस्पताल के भ्रमण के दौरान विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए लैब में गंदगी देख कर उसे बरीकी से सफाई करने व हाइजिनिक बनाने का निर्देश लैब टेक्नीशियन को दिया। इसके अलावा 45+ का वैक्सिनेशन देखा, मैटर्निटी से सम्बंधित वार्ड तथा कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर सीएचसी पर एचएफएनसी की सुविधायुक्त तीन एल-टू बेड पेशेंट के लिए तैयार किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया कि यहां की साफ सफाई और भवन की मरम्मत आदि कोई कार्य नहीं कराया गया था और ना ही कोई कार्य योजना तैयार की गयी थी जब कि दस दिनों पहले इसके निर्देश दिये गये थे। गंदगी देखकर सम्बंधित प्रभारी को जमकर फटकार लगाई और सीएमओ को निर्देशित किया कि वहां के इंचार्ज को लिखित में ड्यूटी लगायें ताकि वह वहीं रह कर दो दिनों में पूरी सफाई कराये, तीन दिन बाद मेरे द्वारा पुनः निरीक्षण किया जायेगा। यहां पर आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए प्लेटफार्म व शेड का कार्य चल रहा है।