समाजवादी पार्टी अपनादल कमेरावादी के प्रत्याशी अवधेश पटेल जनसेवक बन करते हैं कार्य...
मिर्जापुर / मिर्जापुर मड़िहान विधानसभा समाजवादी पार्टी अपनादल कमेरावादी के संयुक्त प्रत्याशी अवधेश पटेल पप्पू की व्यावहारिक छवि उनको अन्य राजनेताओं से अलग करती है। 2002 तक मीरजापुर के जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव में ही नजर आते थे और चुनाव जीतने के बाद वो लखनऊ अथवा दिल्ली के होकर रह जाते थे। उस समय तक के विधायक अथवा सांसद मीरजापुर के लिए खास नही बल्कि बहुत अधिक खास होते थे जिनसे मिलना आम जनता के लिए नामुमकिन तो नही लेकिन कठिन तो होता ही था । लेकिन अवधेश पटेल विधायक ना रहते हुए अपने व्यवहार और मड़िहान क्षेत्र में आम जनों के बीच अपनी उपलब्धता के कारण इन्होंने एक अलग ही परंपरा की शुरुआत कर दी और इसका परिणाम ये रहा कि ये मड़िहान वासियों के लिए एक चहेते बन गए जिन्हें भाजपा के गढ़ में समाजवादी पार्टी अपनादल कमेरावादी से संयुक्त प्रत्याशी के तौरपर विधायक बनने का मौका मिला है।
इसमें महत्वपूर्ण बात ये भी है कि अवधेश पटेल को ये मौका अपने क्षेत्र में मिला है। वहीं मड़िहान विधानसभा में पटेल समाज के वोटरों की संख्या बहुत अधिक है। अपने सम्पर्क कार्यालय के द्वारा हर समय आम जनों के लिए मौजूदगी, लोगों के शिकायतों, समस्याओं के समाधान का प्रयास करना, किसी के भी मरनी-करनी पर स्वयं पहुंच जाना, शादी-ब्याह के आमंत्रण पर आम लोगों के घर पहुंच जाना, व्यवहार देना इत्यादि ऐसे कार्य थे जो अवधेश पटेल मड़िहान की जनता से जोड़ दिया और इसका परिणाम ये रहा कि अवधेश पटेल मड़िहान
विधानसभा के लिए एक पर्याय बन गये। अवधेश पटेल ने अपनी ये भूमिका सिर्फ सम्पर्क और उपलब्धता तक सीमित नही रखी बल्कि लोगों की हर संभव सहायता भी की। उन्होंने किसी निधि से नहीं बल्की अपने निजी स्तर पर भी जनता की सेवा और सहायता के लिए बहुत प्रयास किए।
रिपोर्ट सुधीर सिंह