दहेज की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता

दहेज की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता

कानपुर : मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव का है जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी लाश मिली है वहीं दूसरी तरफ परिजनों का कहना है कि सुबह लगभग 11:00 बजे घर में कोई नहीं था उसी समय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है तो दूसरी तरफ मायके पक्ष के लोगों ने दहेज का मुकदमा दर्ज कराया है आपको बताते चलें कि लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि बीते 29 अप्रैल 2018 में हिंदू धर्म रीतिरिवाज के अनुसार शादी में जो भी खर्च हुआ उठाया लेकिन लड़का पक्ष शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की लगातार मांग कर रहे थे जिसको लेकर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था सूत्रों की माने तो कई बार तो उसको मारपीट कर घर से भी निकाल दिया था जिससे दहेज को लेकर विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया इसके बाद फांसी के फंदे से लटका दिया वही लड़की के मायके में पड़ोसियों के द्वारा खबर दी गई हालांकि लड़की के ससुराल पक्ष के लोग घटना के बाद से फरार हो गए हैं लेकिन विवाहिता के परिजन लगातार दहेज की बात कह रहे हैं मौके पर पहुंची मंगलपुर पुलिस व सीओ अशापाल सहित तहसीलदार लालसिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी