चौकी इंचार्ज सप्तसागर सच्चिदानंद के गिरफ्त में आया धोखाधड़ी का आरोपी
वाराणसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय मय व0उ0नि0 श्री वीरेद्र सिंह उ0नि0 सच्चिदानंद सिंह, हे0का0 प्रमोद कुमार पांडे, का0 राम मूरत, का0 अरविंद सिंह ने धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ज्ञात हो कि आरोपियों के ऊपर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था जिस को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज सप्तसागर सच्चिदानंद सिंह गिरफ्तार किया। जरिये मुखबीर खास सूचना पर गिरफ्तार पांच व्यक्ति जो दो मोटरसाइकिल क्रमशः एक एक्टिवा व एक अपाचे जो चोरी की है को लेकर अग्रसेन इंटर कॉलेज के पास ट्रांसफार्मर पर मौजूद यह लोग पकड़े गए। बताये गये स्थान पर पैदल ही दो टीम बनाकर पुलिस बल व मुखबिर के साथ बताये स्थ
गिरफ्तार अभियुक्त
सुमित यादव उर्फ बाबू पुत्र सदन यादव निवासी सीके 2/6 पटनीटोला थाना चौक जनपद वाराणसी 2. मनीष कुमार देववशी पुत्र उमाशकर देववश
3. विक्की खरवार पुत्र अशोक प्रसाद खरवार निवासी के0 3/28 गायघाट थाना कोतवाली जनपद वाराणसी जनपद वाराणसी फरार अभियुक्त
अर्जून वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा निवासी गोलघर थाना कोतवाली जनपद वाराणस
गिरफ्तार करने वाली टीम प्र0नि0 श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय
व0उ0नि0 श्री विरेन्द्र सिंह
उ0नि0 श्री सच्चिदानंद सिंह
हे0का0 प्रमोद कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट तौफीक खान