जातिवाद धर्म से उठ किया रक्तदान, विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

जातिवाद धर्म से उठ किया रक्तदान, विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

      

         तौफीक खान

 वाराणसी / अध्यात्म मूर्ति स्वामी ओमा द अक् के अवतरण दिवस पर सामाजिक संस्था हम भारत हैं एवं वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होटल प्रताप पैलेस परेड कोठी वाराणसी में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रही न्यूज़ चैनल एंकर आजतक न्यूज़ नेहा बाथम एवं विशिष्ठ अतिथि संजीव श्रीवास्तव प्रेसिडेंट रोटरी क्लब वाराणसी साथ सोनी जायसवाल,साकिब भारत, सौरभ अग्रवाल,अध्यक्ष अग्रवाल युवा संघ काशी,फोर्ड हॉस्पिटल से डॉक्टर मनीष सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके ब्लड डोनेशन शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि नेहा बाथम ने युवाओं को प्रेरित कर खुद ब्लड डोनेट किया और नेहा ने कहाँ की हम सबको आगे आना चाहिए खून को दान कर हमें उन परिवारों की खुशी का हिस्सा बनना होगा जिन्हें हमारे रक्त की शक्त ज़रूरत हैं, ख़ास कर महिलाओ को ब्लड दान महादान में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी लेनी चाहिए। अतिथि विशिष्ठ अतिथि रहे संजीव श्रीवास्तव ने भी खुद रक्तदान कर युवाओं के प्रेरित कर संकल्प दिलाया कि हर उन अवसरों को यादगार बनाया जिन्हें आप प्रेम करते है वो तभी सुंदर पल होगा जब आप किसी अपने के लिए रक्त को किसी व्यक्ति के लिए दान देंगे। इस कैंप मैं बड़ी संख्या मैं बढ़ चढ़ कर युवा महिला और पुरषों एवम संस्था के सदस्यों ने हिस्सा लिया और ब्लड डोनेट कर इस पुण्य कार्य में भागीदार बनें, वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने कहाँ की हम महिलाएं किसी पुरुष से कम नही हमे पूरी हिम्मत के साथ आगे आना होगा और समाज मे बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी लेनी होगी, हम भारत है संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष साकिब भारत ने कहाँ की रक्तदान शिविर हर वर्ष 21अगस्त को स्वामी ओमा द अक् के जन्मदिन के अवसर पर आयोजन होता है जिसमे हर जात धर्म के व्यक्ति हिस्सेदारी लेते है, साकिब भारत ने कहाँ की रक्तदान करने का एक ही उद्देश्य हर जातिधर्म के रगों में मुहब्बत, प्रेम का रंग घोरना है जिससे नफ़रत की आग को बुझाकर मुहब्बत की मिठास को बढ़ावा देना हैं।

इस कार्य मैं संस्था के सदस्यो के साथ कई विशिष्ठ समाज सेवी अंजू श्रीवास्तव , डॉक्टर रचना अग्रवाल ,अजय सिंह बॉबी, बीजेपी वरिष्ठ नेता विनय सिंह हिटलर,एवम इलाका सिंह बीजेपी प्रदेश सदस्य उपस्थित रहें साथ ही हिमांशु सिंह,राकुमार जायसवाल,अध्यक्ष जायसवाल सभा काशी एवम वैश्य समाज उत्तरप्रदेश मनोज जायसवाल अध्यक्ष जायसवाल क्लब,शनि जौहर महामंत्री , प्रमोद अग्रहरी अध्यक्ष वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत एवम सविता सिंह अध्यक्ष पूर्वांचल व्यापार मंडल अनामिका विश्वकर्मा

पिंकी श्रीवास्तव,सौरभ अग्रवाल, आशीष अग्रवाल , जया अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल,प्राची गुप्ता ,सलमान खुर्शीद,नागेश पंडित,अमित मिश्रा,विकास यादव,नवीन कुमार,प्रियांशु,गोपाल उपाध्याय,विशाल भारत,संदीप सिंह, लकी अक्,रेहान अहमद आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे हॉस्पिटल टीम से अंजना तिवारी, शबनम खान, पूनम यादव, दीपक कुमार 

सोनी जायसवाल जी और साकिब भारत सौरभ अग्रवाल ने मिल कर सभी का स्वागत और सम्मान किया और सभी ब्लड डोनर को सर्टिफिकेट देकर मुख्य अतिथि नेहा माथम द्वारा सम्मानित किया गया। 

आयोजक कर्ता अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवं साकिब भारत,अध्यक्ष हम भारत हैं, ने सभी का हृदय से धन्यावद किया।