रामलीला समिति फुलवरिया की बैठक संपन्न...
वाराणसी / श्री रामलीला समिति फुलवरिया की बैठक अध्यक्ष हेमंत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक का मुद्दा इस वर्ष होने वाली रामलीला मे खर्च एवं वस्त्रो को पुनः खरिदने के संदर्भ में था।समिति के संस्थापक डा एस के गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते कहा की प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी राम बरात की झांकी इमलिया घाट से शुरू होकर रामलीला मैदान मे सम्पन्न होगी।श्रीराम परिवार की आरती व स्वागत हेतु जगह- जगह व्यवस्था की गई हैं।
समिति के महामंत्री विजय प्रसाद गौड ने कहा की प्रशासन द्वारा जारी नियमों के अनुसार कोरोना गाईड लाईन व साउंड के निर्धारित पैमाने को मानते हुए अनुशासन संपन्न करेंगे।
इस मौके पर उपाध्यक्ष सचाऊ यादव, सुनील कुमार कोषाध्यक्ष शशिकांत सिंह ,नन्दलाल पाल,राजकुमार भारद्वाज, सत्येंद्र सिंह, संदिप मौर्य, वैभव सिंह ,राजेेश चौबे ,गुलाब मौर्य आदि शामिल रहे