जिले में बकरा बना चर्चा का विषय, लोग लगा रहे हैं बकरे की बोली, देखिए क्या है इस बकरे में खास...
वाराणसी /कानपुर / उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है बकरे को देखने लोग बड़ी दूर दूर से आ रहे हैं बकरे में ऐसा क्या है जिसे देखकर लोग कीमत भी लगा रहे हैं अब तक बकरे की कीमत एक करोड़ लगाई जा चुकी है। इस रिपोर्ट को देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे कि बकरा कानपुर देहात में चर्चा का विषय क्यों बना हुआ है
हर खुशी दिल के करीब नहीं होती जिंदगी गमों से दूर नहीं होती बकरे को सलामत रखना है ऐ बकरे के मालिक क्योंकि ऐसा बकरा हर किसी को नसीब नहीं होता!!
दरअसल यूपी के जनपद कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र के रतनियांपुर गांव में एक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि रतनियांपुर गांव निवासी शिवकुमार के घर में जन्मा बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है दरअसल बकरे के पेट पर उर्दू में लिखा हुआ है अल्लाह, इस बात की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है और देखने वालों का तांता लगा हुआ है...
बकरे को देखकर लोग कीमत लगा रहे हैं... बकरे की कीमत एक करोड़ लगाई जा चुकी है मगर बकरे के मालिक शिवकुमार ने एक करोड़ 25 लाख रुपए मांगे हैं... सुनिए बकरे मालिक ने क्या कुछ कहा है...
बकरे मालिक के मुताबिक बड़ी दूर दूर से लोग देखने आ रहे हैं साथ ही बकरे की कीमत भी लगा रहे हैं अब देखने वाली बात यह है कि यह बकरा कितने कीमत पर बिक्री किया जाता है।
संवाददाता सागर भारती कानपुर देहात