वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, काशी विश्वनाथ धाम को करेंगे लोकार्पण...
1.
वाराणसी / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 39 दिन बाद 31 घंटे के लिए सोमवार को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच चुके है। वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लोकार्पित करेंगे जिसकी प्रतीक्षा करोड़ो आस्थवानों को है। काशी पहुंचने के बाद पीएम का उड़नखटोला सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचा, जहा से वह बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन करने के बाद गंगा में नौकायन करते हुए विश्वनाथ धाम पहुंचें। प्रधानमंत्री करीब 2 घंटे तक यही रहेंगे। देश की अलग-अलग नदियों से लाए गए जल को गंगाजल में मिलाकर लगभग 20 मिनट तक विधि-विधान से पूजा करने के बाद वह विश्वनाथ धाम का लोकार्पित करेंगे। इसके बाद देश भर से आए हुए 2500 संतो-महंतों, धर्माचार्यों, आध्यात्मिक गुरुओं और विशिष्ट लोगों को वह संबोधित करेंगे। फिर, काशी विश्वनाथ धाम का भ्रमण कर वह मंदिरों की मणिमालाओं और यहां बने भवनों का निरीक्षण करेंगे।
2. बाबा कालभैरव की आरती करते पीएम
प्रधानमंत्री मोदी करीब 12 बजे काशी कोतवाल के दरबार पहुंचे। जहा पुजारियों ने विधि-विधान से उनका पूजन करवाया। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में लोग काशी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री जब बाबा श्री काशी विश्वनाथ का अनुष्ठान करेंगे उस दौरान 51 बटुक वेदों का सस्वर पाठ करेंगे। काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है। पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री जब बाहर निकले तो मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया। पूजा के दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। उन्हें बाबा का चढ़ा माला और अंगवस्त्र भेंट स्वरुप मिला।