Nav Samvatsar 2080:नए साल में इन राशि वालो पर आएगी आफत?बचना है तो करिये ये उपाय

Nav Samvatsar 2080:नए साल में इन राशि वालो पर आएगी आफत?बचना है तो करिये ये उपाय

वाराणसी: हिन्दू नव वर्ष (Nav Samvatsar 2080) की शुरुआत होने वाली है.22 मार्च से विक्रम संवत 2080 शुरू होने जा रहा है. हिन्दू नए साल के राजा बुध और मंत्री शुक्र है. ऐसे में ये साल कई राशि वालों के लिए बेहद शुभ और कई राशि के लोगों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है.काशी (kashi) के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस नए साल में शनि की युति पांच राशि वालो की मुश्किलें बढ़ाएंगी.

इसमें कर्क,वृश्चिक,मकर, कुंभ और मीन राशि शामिल है. शनि की साढ़े साती और ढैय्या के कारण इन राशि के लोगों के ऊपर कई तरह की परेशानियां आ सकतीं है.स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इन राशि के लोगों के लिए ये साल संघर्षों से भरा रहेगा.पूरे साल इन्हें आर्थिक,परिवारिक,सामाजिक और मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ेगा.

करें ये उपाय दूर होगी समस्या

इन राशि के लोगो को पूरे साल प्रयत्न शनि देव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न उपाय करने चाहिए. इन राशि के लोगों को शनिवार को हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इसके अलावा पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक लोहे के रिंग को डालकर चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा शनिवार को काले तिल का दान करना भी इन्हें मुश्किलों से मुक्ति दिलाएगा.इसके साथ ही इन सभी राशि के लोगों को जरूरतमंदों की मदद भी जरूर करनी चाहिए.

इन राशि वालो के लिए शुभकारी

इन पांच राशि के अलावा बात यदि मेष,वृष,सिंह और तुला राशि की करें तो इन राशि वालो के लिए ये नया साल विक्रम संवत 2080 बेहद शुभकारी है.ज्योतिषियों के मुताबिक, इस साल में इन राशि वालों से सभी बिगड़े काम बनेंगे और जीवन में सफलता मिलेगी.

 अच्चाके   चार राशि वालो पर शनि की चाल उनके जीवन की मुश्किलों को बढ़ा सकती है. ऐसा हम नहीं बल्कि काशी के ज्योतिषियों के कहना है.