Varanasi: ब्राह्मण में बनेगी नई सरकार,बुध होंगे राजा काशी के ज्योतिषी से जाने कैसा होगा साल
वाराणसी l हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होता है.इस बार 22 मार्च को हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होगी. इस नए साल में ब्रह्मांड में नई सरकार का गठन भी होता है. इस बार नए सरकार के राजा बुध और मंत्री शुक्र होंगे.जबकि नव संवत्सर 2080 का नाम 'पिंगल' होगा. मान्यताओं के मुताबिक, ब्रह्मा जी ने सृष्टि का आरंभ इसी तिथि से किया था.
काशी (Kashi) के ज्योतिषचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि दुर्लभ संयोग में हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है. 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में प्रवेश किया है तो दूसरे तरफ 12 साल बाद गुरु मेष राशि में प्रवेश कर रहें है. ज्योतिषी गणना के मुताबिक, इस नए साल में लोगों के पास धन,ऐश्वर्य की प्राप्ति के साथ अच्छे फसल भी होंगे लेकिन इसके साथ ही महंगाई चरम सीमा पर होगी और धन खर्च भी होगा.
इस नए साल में देश में महिलाओं का वर्चस्व बढ़ेगा और कई महत्वपूर्ण पद पर वे आसीन भी होंगी.इसके साथ ही राजा बुध और मंत्री शुक्र के कारण विकास कार्यों में बाधा की स्थिति भी देखने को मिल सकतीं हैं.हालांकि विदेशों में भारत का मान सम्मान और बढ़ेगा.
स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस नए साल में सस्येश (फसलों) के स्वामी सूर्य होंगे. जिसके कारण रस भरे फलों की पैदावार कम हो सकती है. जबकि गेहूं,गन्ना और फूलों के अच्छी पैदावार की उम्मीद है. वहीं वर्षा के स्वामी गुरु होंगे जिसके कारण प्रतिकूल वर्षा की स्थिति बनी हुई है.जबकि इसके कारण बाढ़, भूस्खलन का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है.इसके अलावा भूकम्प से नुकसान भी हो सकता है.