कावड़ियों के मार्ग पर दुकानदारों के नाम लिखने के आदेश का काशी के संतो और हिंदूवादी संगठनों ने किया समर्थन
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में सावन से पहले कावड़ियों के मार्ग पर लगने वाले दुकानों पर दुकानदार का नाम अनिवार्य होने के आदेश पर विवाद गहराता जा रहा है। शासन के आदेश का जहां एक तरफ संत और हिंदूवादी संगठन समर्थन कर रहें है, तो वही विभिन्न राजनैतिक दलों ने इस आदेश की निंदा करते हुए विरोध किया है। शासन के आदेश का काशी के संतो ने समर्थन किया है। शासन के आदेश का असर भी अब कई जनपदों में देखने को मिल रहा है। काशी में अखिल भारतीय संत समिति ने उत्तर प्रदेश शासन के आदेश का समर्थन करते हुए सराहना किया। तो साथ ही हिंदूवादी संगठन ने शासन के आदेश के बाद राजनैतिक दलों के द्वारा विरोध व्यक्त जाने की तीखी आलोचना किया है।
करोड़ हिंदुओं के भावनाओ का ध्यान रखकर बयान दें विपक्ष के नेता : अरुण पाठक
हिंदूवादी संगठन शासन के आदेश के बाद काशी में सड़क पर उतर कावड़ियों के मार्ग पर लगने वाले दुकानदारों से अपनी पहचान बताने के लिए लोगो से अपील करते नजर आए। हिंदूवादी नेता अरुण पाठक ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कावड़ियों के मार्ग पर पहचान के साथ सामग्री बेचने के आदेश की सराहना करते हुए कहा, कि कोई शिवभक्त समान कहां से खरीदता है, उसे उसकी जानकारी होनी चाहिए। यह उसका अधिकार है। ऐसे में किसी भी धर्म का दुकानदार हो उसे अपने दुकान पर अपनी सही पहचान के साथ नेम प्लेट लगाना चाहिए। जबकि विपक्ष के विरोध पर अरुण पाठक ने कहा कि विपक्ष और इंडिया गठबंधन के नेताओं को किसी भी धर्म के लोगो की धार्मिक भावनाओं को ठेस नही पहुंचन चाहिए। विपक्ष को सोच समझकर किसी भी मुद्दे पर बयान देना चाहिए, करोड़ों हिंदुओं के आस्था पर उनके बयान से आंच न आए इसका उन्हे ख्याल रखना चाहिए।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दुकानदारों को लिखना चाहिए अपना नाम : मंत्री रविंद्र जायसवाल
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दुकानदारों को अपनी पहचाना बताने के सवाल पर कहा कि पुलिस प्रशासन ने जो निर्णय किया वह सही है। सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम ऐसे वीडियो सामने आते है, जिसमे एक धर्म विशेष के लोग किसी दूसरे धर्म के लोगो के आस्था को ठेस पहुंचाते है। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने मांग किया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के पास के दुकानदारों को भी अपने दुकान पर अपना नाम लिखवाना चाहिए, क्योंकि उन्हें जानकारी मिली है, कि कई ऐसे अल्पसंख्यक दुकानदा है जो फूल माला और दूध बेचते है। यदि श्रद्धालुओं को शुद्ध समान नही मिलता है, तो उनके आस्था पर चोट पहुंचती है।