विधानसभा चुनाव के पहले सपा को वाराणसी में लगा बड़ा झटका, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने थामा भाजपा का दामन
वाराणसी: विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी इस बार जीत का दम्भ भर रही है पर लगातार उसके किले की दीवारें दरक रहीं हैं। वाराणसी में कुछ दिन पूर्व ही सपा के बड़े नेता एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था तो शुक्रवार को सपा को वाराणसी से ही एक और बड़ा झटका लग गया जब सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की प्राथमिक सदस्य्ता ग्रहण कर ली। राजकुमार जायसवाल को समाजवादी पार्टी में वाराणसी का बड़ा चेहरा माना जाता था। उनके भाजपा में जाने से समाजवादी पार्टी वाराणसी में कमज़ोर होगी।
वहीं लखनऊ से फोन द्वारा बात करते हुए राजुकमार जायसवाल ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में हूं और सपा से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली है। शाम तक वाराणसी पहुंच जाऊंगा।