विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव को बड़ी राहत, जाने मामला

विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव को बड़ी राहत, जाने मामला

वाराणसी l अयोध्या के भगवान श्री रामाजन्मभूमि पर बने बाबरी मस्जिद को तोड़े जाने के तर्ज पर वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को तोड़ने की बात कहने वाले विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय चौबे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के खिलाफ विवादित बयानबाजी किए जाने और धमकी देने के मामले में दिग्विजय चौबे को जमानत दिया गया है। बता दें कि विवादित बयान देने के मामले में वाराणसी पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जनता को उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। 

इसी मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण चौबे को गिरफ्तार भी किया गया था , लेकिन उनकी संलिप्तता न होने के कारण मामले में जमानत दे दी गई । वही बयान देने वाले दिग्विजय चौबे को मामले में अब जाकर राहत मिली है। वही इस पूरे प्रकरण को लेकर विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने कहा कि उन्हें न्याय पालिका पर भरोसा है और जीत सत्य की होगी। साथ ही उन्होंने सनातन संस्कृति की रक्षा किए जाने और ज्ञानवापी को न्याय पालिका के द्वारा लिए जाने की भी बात कही है।