महिलाओं ने जाना व्यर्थ सामानों का सही उपयोग करना

महिलाओं ने  जाना व्यर्थ  सामानों का सही उपयोग करना

वाराणसी : भारत विकास परिषद आस्था द्वारा आज महिला संयोजिका सरिता विश्वकर्मा के संयोजन में हरि नगर कालोनी में एक महिला एवं बाल विकास कैम्प आयोजित किया जिसमे उन्होंने बताया कि व्यर्थ पड़े प्लास्टिक को कैसे प्रयोग में लाया जाय और यही नही तमाम प्रकार के घरेलू कार्यो के बारे में भी जानकारी दी 

इस अवसर पर उपस्थिति लगभग 50 महिलाओं एवं बालिकाओं को घर की अनुपयोगी एवं निस्प्रायोज्य वस्तुओं से विभिन्न प्रकार के सजावटी एवं घरेलू उपयोग में आने चीज को बनाने का प्रशिक्षण राखी वर्मा द्वारा दिया गया।