मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी के द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
1. काशी में "छायानट" का हुआ विमोचन
वाराणसी : वाराणसी में आज मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकैडमी लखनऊ के तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें पद्म विभूषण गिरजा देवी पर आधारित अकादामी की पत्रिका छायानट का विमोचन किया गया l मुख्य अतिथि के रुप मे डॉ नीलकंठ तिवारी थे l
2. काशी में मालिनी अवस्थी ने अप्पा को किया याद, कहां उनके जैसा गुरु मिलना मुश्किल
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छायानट का विमोचन था इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विदूशी मंजू सुंदरम वरिष्ठ शास्त्रीय गायिका वाराणसी और पद्मश्री मालिनी अवस्थी सुप्रसिद्ध गायिका यहां पर मौजूद थी और इस अवसर पर पद्मश्री मालिनी अवस्थी के गायन के द्वारा पद्म विभूषण गिरजा देवी को स्वरांजलि दी गई इस दौरान संगीत कला का अद्भुत छटा यहां देखने को भी मिला