जलवा सुपर डांसर यूपी 2022, एवं जलवा सुपर मॉडल 2022 का हुआ ग्रैंड ऑडिशन

जलवा सुपर डांसर यूपी 2022, एवं जलवा सुपर मॉडल 2022 का हुआ ग्रैंड ऑडिशन

    तौफीक खान

वाराणसी / वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी द्वारा सभी बच्चों ,युवाओं और महिलाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए डांसिंग और मॉडलिंग का ऑडिशन Sifdt फैशन इंस्टीट्यूट हथुआ मार्केट में कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर ममता टंडन( कत्थक नार्तिकी) जी रही साथ ही उन्नति त्रिपाठी(sifdt) , कृष्ण कांत बाजपेई (डायरेक्टर sifdt), अमिताभ सिंह( CEO Sifdt),शुभम तिवारी मॉडल एवम एक्टर ,सुनील अग्रहरी (लेट्स डांस एकेडमी), प्रमोद गुप्ता (फर्स्ट मूव), सोनी जायसवाल अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी और मोहित जायसवाल ,सौरभ अग्रवाल ,प्रभाकर जी, मीनाक्षी टकसाली, शुभम वर्मा,अनुपमा जायसवाल (सेक्रेटरी) पिंकी उपाध्याय, अनामिका जी वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी से रहें  

सोनी जायसवाल जी ने बताया वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी द्वारा हमेशा नई प्रतिभा की खोज कर समाज के युवाओं और महिलाओ को उनके द्वारा निर्धारित फील्ड जैसे डांसिंग सिंगिंग, मॉडलिंग मैं प्रोत्शाहित कर आगे बढ़ाया जाता है और उनके सपनों की उड़ान देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हुए उनकी पहचान दिलाई जाती है 

इसलिए उनकी संस्था द्वारा डांसिंग और मॉडलिंग का ऑडिशन कराया गया जिसमें 100 से ज्यादा प्रतिभाशाली प्रतिभागी रहे उन्होंने बताया ये डांसिंग प्रतियोगिता यूपी लेबल पर कराया जा रहा है जिसमें सारे यूपी से प्रतिभागी भाग ले रहे जिसमे कुछ लोगो का ऑडिशन ऑनलाइन और कुछ लोगो का ऑफ लाइन कराया जा रहा 

इसका सेमी फाइनल और फाइनल राउंड बनारस मैं कराया जायेगा साथ ही ग्रैंड फिनाले मे प्रतिभागी को बेस्ट उपहार देकर सुपर डांसर यूपी 22 का टाइटल अवार्ड दिया जाएगा प्रतिभागियों को उनके फील्ड मैं वर्क दिलाते हुए उनकी पहचान बनाने मैं संस्था का पूरा सपोर्ट दिया जाएगा 

और साथ ही इस ऑडिशन मैं जलवा सुपर मॉडल 2022 का भी ऑडिशन कराया गया जिसका उद्देश्य फैशन रन शो कराना है इस फैशन शो में फाइनल राउंड मैं सभी माडल को ड्रेस मेकअप आदि दिया जाएगा और डिजाइनर कपड़े पहना कर रैंप वॉक कराया जायेगा और सभी प्रतिभागी को पुरस्कार एवम सुपर मॉडल का अवार्ड दिया जाएगा ।