मंडुवाडीह पुलिस का गुड वर्क 14 दिन के अंदर विटारा ब्रेजा कार व 315 देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ,अभियुक्त गिरफ्तार

मंडुवाडीह  पुलिस का गुड वर्क 14 दिन के अंदर विटारा ब्रेजा कार व 315 देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ,अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी : दिनांक 27.01.2021 को थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 07/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त आर्यन गुप्ता उर्फ छक्कू पुत्र स्व. राजेश गुप्ता निवासी शिवदासपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र 22 वर्ष को भिटारी मोड़ से अन्दर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से उपरोक्त अभियोग में चोरी की गयी विटारा ब्रेजा कार, 01 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 033/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त आर्यन गुप्ता उपरोक्त ने बताया कि मैं और विकास यादव ने मिलकर उक्त ब्रेजा कार को मीरानगर कंचनपुर से चोरी की थी, जिसे शिवदासपुर इन्डस्ट्रियल स्टेट में खड़ी ट्रक के पीछे उक्त गाड़ी के आगे-पीछे का नम्बर की सीरीज आपस में परिवर्तित कर पेन्ट से लिख दिये थे ताकि गाड़ी पकड़ी