परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर किया अस्पताल में हंगामा...

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर किया अस्पताल में हंगामा...

वाराणसी। रविवार सुबह मड़ुवाडीह के मड़ौली में इलाज के दौरान लापरवाही से हुए बच्चे की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा काट दिया। सूचना पाकर मड़ुवाडीह पुलिस पहुंच गई। परिजनों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शांत करवाया।

मिली जानकारी के मुताबिक मड़ुवाडीह के मड़ौली स्थित विवेक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में निगो बाजार थाना बरसडीह जिला जौनपुर निवासी मुक्कीम अली ने अपने 12 वर्षीय बेटे सलमान को बीते 15 जुलाई को भर्ती करवाया था। उन्होंने बताया कि सलमान को पेट मे तकलीफ थी। 

इलाज के दौरान सलमान की स्थिति में काफी सुधार हो गया था। शनिवार की रात अचानक तबियत बिगड़ गई। हम लोगों ने हॉस्पिटलकर्मियों से डॉक्टर को बुलाने को कहा पर उन्होंने नहीं बुलाया और इलाज में लापरवाही के चलते भोर में उसकी मौत हो गई।

प्रकरण के संदर्भ में इंस्पेक्टर मंडुआडीह परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लिखित तहरीर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।