शादी तय होने से नाराज युवती घर से भागी,पुलिस खोजकर माँ-बाप से मिलवाई...
वाराणसी। दुर्गाकुंड पुलिस ने एक और बेहतरीन काम किया है। इस बार उसने युवती को बारह घण्टे में खोजकर सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्त्रोतों से युवती को बरामद कर परिजनों को सौंपा।
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गाकुंड के कैवल्यधाम कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार सुबह चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह को चौकी पर आकर सूचना दिया कि उनकी लड़की कल रात से घर से निकल गई है और अपना मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर दी है। सूचना मिलने के बाद चौकी की एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी तो दूसरी टीम युवती को तलाशने में।
चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने युवती को सकुशल 12 घण्टे के भतीर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। युवती ने बताया कि उनके परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी है, जिसके लिए वह तैयार नहीं है। इसी बात को लेकर देर रात घर में विवाद हुआ और वह घर छोड़कर चली गई।