नवरात्र के सातवें दिन माता कालरात्रि के होती है दर्शन...

1.

 
वाराणसी : आज वासंतिक नवरात्र का सातवां दिन है. आज के दिन माता के सातवें रूप "मां कालरात्रि" की पूजा का विधान हैं. मान्यता है कि नवरात्रि का सातवां दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इसलिए आज के दिन वाराणसी में चारों ओर मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की जा रही है. काशी में मां कालरात्रि का अद्भुत मंदिर है. इसी मंदिर में मां पार्वती ने सैकड़ों वर्षों तक रहकर कठोर तपस्या की थी. इस मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि कोरोना महामारी का प्रकोप आस्था पर भी साफ तौर पर देखा गया. मंदिर में लोग कम संख्या में पहुंच रहे है और जो श्रद्धालु दर्शन के लिए आ भी रहे वो बाकायदा मास्क और सेनेटाइज होने के बाद ही मंदिर में प्रवेश कर रहे है

2.

माता के दर्शन मात्र से भय से मिलती है मुक्ति 

माता के सप्तम स्वरूप की पूजा करने से काल का नाश होता है मां के इस स्वरूप को वीरता और साहस का प्रतीक माना जाता है मां कालरात्रि की कृपा से भक्त हमेशा भयमुक्त रहता है

भक्त भी महामारी से निजात पाने की कर रहे कामना 

कोरोना महामारी के दूसरी लहर के कारण मंदिर में भक्तों की संख्या में भारी गिरावट देखी गयी हालांकि मंदिर में सुबह से ही भक्त दर्शन के लिए पहुंच तो रहे है मगर हर वर्ष की भांति इस बार ज्यादातर भक्त घरों से ही माता की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है दर्शन क्र पहुंचे श्रद्धालु भी माता से इस खतरनाक महामारी से निजात दिलाने की कामना करते नजर आये 

  रिपोर्ट गणेश कुमार