Dev Diwali:नाव-बजड़े फुल...मची है भारी लूट,देव दिवाली पर 2 लाख में बुक हो रहें बजड़े
वाराणसी : धर्म नगरी काशी में देव दीपावली की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है.इस महाउत्सव में 25 लाख दीयों से काशी के घाट सजेंगे.इसके अलावा लेजर शो और फायर क्रैकर शो का आयोजन भी होगा.देव दीपावली के इस अद्भुत छठा को निहारने के लिए देश दुनिया के पर्यटक भी आएंगे.देव दिवाली के पहले ही वाराणसी के सभी नाव और बजड़े लगभग बुक हो चुके है.
3 हजार वाले नाव 30 हजार में बूक किए जा रहें है जबकि बजडें की बुकिंग डेढ़ से दो लाख रुपये में हो रही है.भारी लूट के बाद भी बचे नाव और बजडें के लिए बुकिंग के लिए नाविकों के पास इंक्वायरी की भरमार है.कई इवेंट कम्पनियां भी इस बार नाविकों से नाव की बुकिंग कर पर्यटकों से 6 हजार रुपये प्रति व्यक्ति का किराया वसूल रही है.सोशल मीडिया के जरिए टिकट की बुकिंग की जा रही है.
अलग लुक में दिखेंगे नाव
अस्सी घाट पर नाव का संचालन करने वाले गोरखपुर नाथ साहनी ने बताया कि देव दीपावली के लिए नाविकों ने भी खास इंतजाम किए है.नाव के रंग रोगन के साथ उसे एलईडी लाइट्स से सजाया जा रहा है.इसके अलावा नाविकों ने पर्यटकों के लिए पूरा पैकेज भी बनाया है.जिसमें उन्हें घाटों पर दीपोत्सव से लेकर फायर क्रैकर शो तक दिखाने की व्यवस्था की गई है.कुछ नावों ने तो मेहमानों के लिए लंच की भी व्यवस्था की है.
90 फीसदी होटल भी फुल
काशी के घाटों के अलावा गंगा उसपार भी इस बार दीये जलेंगे.माना जा रहा है इस बार गंगा उस पार करीब 3 लाख दीयों को जलाया जाएगा.उधर,होटल इंड्रस्ट्री भी काफी बमबम है.टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि लगभग 90 फीसदी होटल्स की बुकिंग भी फुल हो गई है.घाट किनारे के होटल की खासी डिमांड है.
admin