भक्तों से पटी काशी,गूंज रहा हर हर महादेव...
1.
वाराणसी। भोले के अतिप्रिय माह काशी के पहले सोमवार को महंगाई पर आस्थावानों की भीड़ भारी पड़ी। बाबा विश्वनाथ के मंगला आरती में करीब 500 लोगों शामिल हुए। बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन को भक्तों की लंबी कतार रविवार रात से ही बैरिकेडिंग में लग गई थी। रेड कार्पेट से होकर भक्त बाबा दरबार में प्रवेश कर रहे थे। गर्भगृह के बाहर से बाबा का झांकी दर्शन और जलाभिषेक कर रहे थे।
2.
बाबा के आरती पूजन के टिकटों के बढ़ी रेट पर आस्था भारी दिखी। सावन के पहले सोमवार को बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के मंगला आरती में 500 से ज्यादा भक्त शामिल हुए। मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खुला तो पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।
दरअसल, मंदिर प्रशासन ने इस वर्ष बाबा के आरती-पूजन के टिकट दरों में बढ़ोतरी किया। सावन के प्रत्येक सोमवार को बाबा के मंगला आरती के टिकट की रेट 1500 रुपये और सावन महीने के सामान्य दिनों 700 रुपये निर्धारित किये गए है।
3.
सावन के प्रथम सोमवार को भक्तों की लंबी कतार श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन को लगी थी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्त मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे थे और गर्भगृह के गेट से झांकी दर्शन और बाबा को जल-दूध अर्पित कर रहे थे।
भोर में मंगला आरती के बाद करीब 4 बजे भक्तों के लिए दरबार खोला गया। श्रद्धालुओ ने भगवान विश्वनाथ को बेलपत्र, दूध, मदार अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही सावन के पहले सोमवार को केदारघाट स्थित गौरी केदारेश्वर महादेव, तिलभांडेश्वर महादेव, मीरघाट स्थित करपात्री जी महाराज द्वारा स्थापित विश्वनाथ मंदिर, मार्कंडेय महादेव, त्रिलोचन महादेव, आदिविशेवर महादेव, महामृत्युंजय महादेव, बीएचयू स्थित नये काशी विश्वनाथ मंदिर सहित कई दर्जन शिवालयों में भक्तों ने दर्शन -पूजन किया।