पंडित राजन मिश्र का अस्थि कलश पहुंचा बनारस, गंगा में प्रवाहित..

1.

वाराणसी : बनारस घराने की परंपरा को संजोकर देश-विदेश तक शास्त्रीय संगीत को पहुंचाने वाले पंडित राजन मिश्रा का शुक्रवार को अस्थि कलश कबीरचौरा स्थित उनके आवास लाया गया। जहां संगीत घरानों से जुड़े लोगों के साथ ही प्रशंसको ने उन्हें नमन किया।

पद्मभूषण पंडित राजन मिश्रा के छोटे पुत्र रजनीश मिश्रा उनका अस्थि कलश लेकर सुबह कबीरचौरा गली पहुंचे तो माहौल पूरी गली राजन मिश्रा अमर रहे के नारों से गूँज उठी। कुछ देर उनका अस्थि कलश पैतृक आवास पर दर्शनार्थ रखा गया। उनके अस्थि कलश को बीच गंगा में विसर्जन किया गया।

2.

पंडित राजन मिश्रा के भांजे राजेश मिश्रा ने बताया कि मामा राजन मिश्रा के जाने के बाद छोटे मामा साजन मिश्रा की भी तबियत ठीक नहीं है। इसलिए वो नहीं आये और सिर्फ रजनीश जो की राजन मिश्रा के छोटे पुत्र हैं वो अस्थि कलश लेकर आये हैं।

 पंडित राजन मिश्रा जी को कोविड था उसके बाद जब तक उन्हें दवा या उपचार मिलता तब तक उन्हें कई कार्डियक अरेस्ट आये जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने सरकार का धन्यवाद देते हुये कहा कि सरकार के प्रयासों से हमें उनके अंतिम दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ और हम उन्हें देख पाए और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हो सके।