जिलाधिकारी ने चौपाल लगा सुनी समस्याएं किया कंबल वितरण

जिलाधिकारी ने चौपाल लगा सुनी समस्याएं किया कंबल वितरण

कानपुर: डीएम ने निःशुल्क खतौनी, कम्बल, स्वेटर, प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र किये वितरित, योजनाओं की दी जानकारी 

डीएम ने मंगलपुर में चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं विद्युत, आवास, पेंशन, राशन आदि को सुन निस्तारण के दिये निर्देश जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने डेरापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मंगलपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के साथ आयोजित चौपाल की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं बिजली, पानी, राशन, पेंशन, आवास आदि को ध्यान पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। वहीं विभिन्न विभागों जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कृषि विभाग, जिला मत्स्य विभाग, विद्युत विभाग, जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग आदि द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी जिलाधिकारी ने वरासत अभियान के तहत करीब 300 निःशुल्क खतौनी वितरित की। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क गोल्डेन कार्ड वितरित किये तथा 5 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। वहीं 24 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये तथा सर्दी से बचाव हेतु करीब 200 पात्र गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये वही होम्योपैथिक दवाइयों के स्टाल पर जिलाधिकारी ने जुकाम की दवा का सेवन किया इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने भी शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा पुलिस से सम्बन्धी समस्याओं को सुना। इस मौके पर एसडीएम डेरापुर ऋषि कांत राजवंशी तहसीलदार लाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी आदि प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे 

कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट

---------------------