Varanasi:लोकतंत्र के महापर्व में वोटर्स को जागरूक करेगा विश्वनाथ धाम,इस प्लान पर काम शुरु
1.
वाराणसी l लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए तमाम जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है.इस अभियान में अब नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ का धाम भी अहम भूमिका निभाएगा.इसका पूरा खाका तैयार हो गया है और धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को मतदान के लिए जागरूक करने का काम भी शुरू हो गया है.
इसके लिए मंदिर प्रशासन ने धाम में अलग अलग जगहों पर होर्डिंग,फ्लैक्स और बैनर लगवाएं है. इसके अलावा मंदिर के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी स्लाइड के जरिए काशी विश्वनाथ मंदिर वोटर्स को वोटिंग के लिए जागरूक कर रहा है.इतना ही नहीं इसके लिए अन्य माध्यमो से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
2.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि हर दिन काशी विश्वनाथ धाम में देश के अलग अलग हिस्सों से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है.ऐसे में उन्हें चुनाव में वोटिंग के लिए जागरूक करने का प्रयास पोस्टर और होडिंग के माध्यम से किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि चुनाव में मतदान करना हमारा राष्ट्रीय दायित्व है और सब लोग इस दायित्व का निर्वहन करें इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है.
बताते चलें कि काशी विश्वनाथ मंदिर लगातार अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के तहत तमाम प्रयास कर रहा है.जिसमे अब ये नई कड़ी भी जुड़ गई है.