बीच सड़क पर फटा वाटर टैंकर का टायर, बाल-बाल बचे लोग

बीच सड़क पर फटा वाटर टैंकर का टायर, बाल-बाल बचे लोग

वाराणसी : कैंट स्टेशन के ठीक सामने उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब लहरतारा फ्लाई ओवर के नीचे बुधवार को अचानक वाटर टैंकर का टायर तेज आवाज के साथ फटा। फटने का धमका इतना तेज था कि टायर का रिम उड़ते हुए 50 मीटर दूर एक मोबाइल शॉप पर गिरा, जिससे दुकान का शीशा और लैपटॉप टूट गया। दुकान पर खड़े लोग बाल-बाल बच गए। 

वाटर टैंकर का ठेकेदार सुनिल यादव ने बताया कि टैंकर रेलवे में चलता है, जो प्राइवेट है। आज लहरतारा जा रहा था पर अचानक रास्ते में टायर फट गया। टैंकर की 15 दिन पहले ही रिपेयरिंग भी हुई थी, पर पता नहीं कैसे बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। 

वहीं टायर के रिम से जिस दुकान का शीशा फुटा उन्होंने बताया कि टायर का रिम इतनी तेजी से दुकान पर आया कि लोगों को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। दुकान का शीशा और लैपटॉप दोनों टूट गया। एक कस्टमर के काफी पास से रिम टकरा कर दुकान में आ गिरा। अगर उस वक्त वहां कोई कस्टमर होता तो उसका सिर भी फट सकता था।