विश्वकर्मा जयंती मनाया गया...

विश्वकर्मा जयंती मनाया गया...

     तौफीक खान

    

बबुरी / बबुरी पॉवर हाउस में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधी विधान. से किया गया, भगवान विश्वकर्मा को सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है।इस दिन फैक्ट्रियों, संस्थानों, दुकानों में औजारों और मशीनों, कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की पूजा की जाती है। 

वही बबुरी अवर अभियंता रामसुराज कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यक्ति को कार्य में कुशलता और उन्नति का आशीर्वाद मिलता है. कारोबार में वृद्धि होती है.

वही उपखण्ड अधिकारी अमर सिंह पटेल ने कहा कि बह्मा जी ने भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का शिल्पीकार नियुक्त किया था. उन्होंने स्वर्ग लोक, इंद्रपुरी, द्वारिका नगरी, सोने की लंका, सुदामापुरी जैसे कई नगर और स्थानों का निर्माण किया तथा सभी स्टाफ ने संस्थान में उपस्थित सभी मशीनों उपकरण हजारों पर पुष्प व आरती दिखाकर पूजा को संपन्न किया।इस मौके पर लाइन मैन में सोनू केशरी,कन्हैया,बृजेश,वेंकटेश त्रिपाठी,आंचल जायसवाल, रंगीले,संतोष,रविंदर,मुन्ना,डब्बू, पवन,उमेश,विकाश,पंकज,और संजय आदि लोग है मौजूद रहे।