गंगा घाट पर पहुंचे स्थानीय लोग, लगाई पुण्य की डुबकी...
1.
वाराणसी। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भी गंगा दशहरा के भव्य कार्यक्रम पर ग्रहण लग गया। काशी के घाटों पर स्नानार्थियों की हल्की ही भीड़ देखने को मिली। वीकएंड लॉकडाउन होने की वजह से पुलिस मुस्तैद होकर लोगों को गंगा तट तक जाने से रोकती रही। ज्यादातर स्थानीय लोग ही गंगा स्नान के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई और दान पुण्य कर मां गंगा से आशीर्वाद मांगा। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ गंगा स्नान प्रतिबंधित है।
गंगा दशहरा पर पूर्व में वृहद स्तर पर गंगा आरती एवं पूजन का आयोजन होता था, लेकिन दो साल से कोरोना महामारी के कारण भव्य कार्यक्रमों पर ग्रहण लग गया है। गंगा दशहरा का पर्व रविवार को काशी में सांकेतिक स्वरूप से मनाया जाएगा।
2.
हालांकि स्थानीय लोगो ने गंगा पूजन घाट पहुंच कर किया। वहीं दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान से वंचित रहे। दशाश्वमेध घाट और अन्य मुख्य घाटों पर पुलिस प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए मुस्तैद रही। काशी के मुख्य घाटों दशाश्वमेध घाट, प्रयाग घाट, शीतला घाट, अस्सी घाट, तुलसी घाट, हरिश्चंद्र घाट, मणिकर्णिका घाट, पंचगंगा व रविदास घाट पर श्रद्धालुओं के जाने पर रोक रही।