छह सब- इंस्पेक्टर के हुए तबादले...

छह सब- इंस्पेक्टर के हुए तबादले...

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के काशी जोन में 6 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन रामसेवक गौतम ने तब्दीली कर दी। उन्होंने रेवड़ीतालाब चौकी प्रभारी रहे मनोज कुमार सिंह को थाना लंका भेज दिया है तो वही अपने पीआरओ रहे राहुल रंजन सिंह को चौकी प्रभारी संकटमोचन बनाकर भेजा है। 

डीसीपी काशी जोन ने चौकी प्रभारी बीएचयू रहे राजकुमार वर्मा को रेवड़ी तालाब का चौकी प्रभारी बनाया है। चौकी प्रभारी आदमपुर रहे सुरेश प्रताप सिंह को रमना चौकी इंचार्ज बनाया गया है, जबकि रमना चौकी इंचार्ज रहे मनीष पाल लाइन हाजिर किए गए हैं। चौकी प्रभारी गायघाट रहे अमित कुमार शुक्ला को चौकी प्रभारी आदमपुर बनाया गया है, संकटमोचन चौकी प्रभारी रहे सुनील कुमार गुप्ता को चौकी प्रभारी गायघाट बनाकर तैनात किया है।