खतरे के निशान को पार की गंगा, वरुणा में उलट प्रवाह, पलायन जारी...

खतरे के निशान को पार की गंगा, वरुणा में उलट प्रवाह, पलायन जारी...

वाराणसी। गंगा में आई बाढ़ अब विध्वंसकारी रुप अख्तियार कर ली है। सोमवार को गंगा का जलस्तर खतरें के निशान 71.262 से 12 सेमी ऊपर 71.38 मीटर पर बह रही है। बात यह है कि सोमवार को जलस्तर प्रतिघंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। वहीं, गंगा के पलट प्रवाह की वजह से वरुणा भी तेजी से उफनाई हैं। वाराणसी में इन दोनों नदियों में आई बाढ़ की वजह से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले हजारों लोग मुश्किलों में घिर गए हैं। एनडीआरएफ की 11वीं वाहिनी का राहत और बचाव दल लगातार चक्रमण कर रहा है। 

गंगा किनारे सामने घाट क्षेत्र की कॉलोनियों में रहने वाले और वरुणा किनारे के दर्जन भर मुहल्लों के लोग अपना घर छोड़ कर पलायन को मजबूर हो गए हैं। घरों में पानी भरने के कारण इन इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। प्रत्येक वर्ष गंगा और वरुणा में बाढ़ के कारण इन इलाकों के लोगों को अपना घर छोड़कर एक से डेढ़ माह तक दूसरे के घरों में या फिर राहत शिविरों में शरण लेना पड़ता है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने घरों की छतों पर ही ठिकाना बना कर रहते हैं और एनडीआरएफ या फिर प्रशासन की ओर से बंटने वाली राहत सामग्री के सहारे गुजर-बसर करते हैं।