पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन...

पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन...

कानपुर देहात / कानपुर देहात जनपद की पुलिस लाइन सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता श्री स्वप्निल ममगाई पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात द्वारा की गयी। इस अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों की समस्याओं/सुझावों से रूबरू होकर सम्बन्धित को शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु आदेशित किया गया। साथ ही अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा विषम परिस्थितियों में भी निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने पर उनकी सराहना की गयी एवं सभी आरक्षियों को निर्देशित किया गया कि अपनी बीट क्षेत्र के अपराधियों का भौतिक सत्यापन करें। गोष्ठी में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के आगमन के दृष्टिगत कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने, समस्त थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण, थाना क्षेत्र मे पैदल गस्त कर भ्रमणशील रहने, प्रशासन द्वारा दिये गये आदेशों-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने, भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेन्स की नीती पर कार्य करने, अवैध/मिलवाटी शराब की बरामदगी करने, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं थानो पर मालों को शीघ्र निस्तारण करने तथा अपहृताओं की शीघ्र बरामदगी करने के लिये निर्देशित किया गया। वाहन चोरी /नकबजनी की घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, अपने-अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सतर्कता से तलाशी ली जाये, यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही करें तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु उन्हे जागरूक भी करें। गम्भीर अपराधों से सम्वन्धित लम्बित विवेचनाओं व अनावरण हेतु शेष अभियोगों/वाहन चोरी/नकबजनी के अभियोगों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी थाना प्रभारियों को शीघ्र अनावरण करते हुये लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने व गम्भीर अपराधों में वांछित/बिना जमानतीय वारंटी अभियुक्तों/पुरस्कार घोषित/जिलाबदर अपराधियों/महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराधों में अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तत्पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के उपलक्ष्य में अधि0/कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन करते हुये उज्वल भविष्य की कामना की गयी

कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट