तो अम्बानी और अडानी के चौकीदार है प्रधानमंत्री
वाराणसी : देश के प्रधानमंत्री अंबानी और अडानी के चौकीदार के रूप में काम करते है ये बयान प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान सर्किट हाउस में बताया। कृषि सुधार कानूनों को लेकर पूर्व मंत्री ने बताया कि ये क़ानून सिर्फ अम्बानी और अडानी जैसे पूंजीपतियों के लिए है। बीते दिनों एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैशी से मुलाकात को लेकर बताया कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में आने के बाद अब ये मोर्चा और मजबूत हो चुका है । दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से प्रदेश में सरकार विद्यालयों का निरीक्षण न करने देने पर बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के नाम पर कोई भी काम नही करता बल्कि सिर्फ टीवी चैनलों पर ही अपने गुणगान गाते दिखाई देते है
रिपोर्ट तौफीक खान