विकास से कोसों दूर ग्राम सभा बसनी मुसहर बस्ती में एक भी नहीं है शौचालय
वाराणसी : बाबतपुर विकास खंड बड़ागांव बसनी गांव में पात्रों को नहीं मिलती है सुविधा अपात्र किसी तरह हासिल कर लेते हैं इसी तरह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत हो रहे कार्यों का असर बसनी गांव में देखने को नहीं मिल रहा है बसनी गांव सभा में कुल आबादी लगभग पच्चीस हजार है जहां मतदाता दस हजार के ऊपर हैं इस गांव में ब्राम्हण ,ठाकुर, पटेल, बनिया, मुस्लिम, मुसहर हरिजन सहित एक बड़ी आबादी रहती है लेकिन इस गांव में सरकार के विकास कार्यों की कोई पहचान नहीं है जबकि इस गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपया आया था बाबतपुर जमालापुर मार्ग पर स्थित यह बसनी बाजार सड़क के किनारे दर्जनों जगहों पर कूड़े का ढेर लगा है यही नहीं बसनी गांव सभा के मौजा चनौली में मुसहर बस्ती में मात्र 2 आवास बने हैं आज भी मुसहर मडई में रहने के लिए मजबूर हैं बना आवास आज भी आधा अधूरा और सबसे बड़ी बात यह है कि इस मुसहर बस्ती में एक भी शौचालय नहीं बना है पूर्व में हुई जांच में ग्राम प्रधान दोषी पाया गया था इसके बाद भी इस गांव में विकास कार्यों की यह स्थिति है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के द्वारा विकास कार्यों के लिए आए पैसे का कहीं भी उपयोग में नहीं लाया गया अगर ढंग से विकास हुआ होता तो आज मेरा गांव दर्पण की तरह चमकता है जगह जगह नाली टूटे पड़े हुए हैं गंदे पानी का निकास की कोई व्यवस्था नहीं है नाला टूटकर लोगों के खेतों में पानी जा रहा है।
रिपोर्ट विशाल कुमार