Chhath Puja:छठ के महापर्व की तैयारियां शुरू,घाट छेकाई का काम जारी दिखेगी मिनी बिहार की झलक
वाराणसी : वाराणसी में छठ का महापर्व की तैयारियां जारी है.इस महाउत्सव को लेकर घाटों पर सफाई का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ पूजा के लिए घाट छेकाई भी शुरू हो गई है.वाराणसी के अलग-अलग घाटों पर जगह-जगह वेदियां भी बनाई जा रही है.बताते चलें कि काशी में छठ के महापर्व की अद्भुत छठा दिखाई देती है.यहां मिनी बिहार जैसा नजारा देखने को मिलता है.
नहाय खाए से इस महापर्व की शुरुआत होती है.25 अक्टूबर से इस महापर्व का आगाज होगा.नहाय-खाए के अगले दिन खरना और फिर तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा.उसके बाद 28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस महाव्रत का समापन किया जाएगा.काशी के 84 घाटों पर लाखों व्रती महिलाएं इस व्रत को करती है.सभी घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहते है.
100 से ज्यादा लगाएं गए है पम्प
छठ के महापर्व को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है.सभी 84 घाटों पर सफाई के लिए 100 पम्प लगाएं गए है.इसके अलावा 150 से ज्यादा मजदूरों को भी इसके लिए लगाया गया है.अस्सी घाट पर मिट्टी के समतलीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है.वहीं लगातार नगर निगम के अफसर औऱ मेयर अशोक तिवारी जायजा लेकर इसपर नजर बनाए हुए हैं.
एनडीआरएफ रहेगी तैनात
उधर,दूसरी तरफ 27 और 28 अक्टूबर को घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात रहेंगी. अलग अलग घाटों पर जवान बोट के साथ लाइफ जैकेट और सुरक्षा सम्बंधित दूसरे उपकरण के साथ मौजूद रहेंगे.इसके अलावा जल पुलिस की टीम भी गंगा में पेट्रोलिंग करेगी. कुल मिलाकर छठ की तैयारियों के लिए वाराणसी लगभग पूरी तरह तैयार है.
admin