श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के आंदोलनरत छात्रों से मिले सतीश मिश्रा...

श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के आंदोलनरत छात्रों से मिले सतीश मिश्रा...

वाराणसी। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा मंगलवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में कक्षा नौ से बारहवीं तक के बंद हुए पठन-पाठन को सुचारु रुप से जारी रखने के लिए आंदोलनरत छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान अन्धविद्यालय के छात्र काफी उत्साहित रहे। सतीश मिश्रा ने दृष्टिबाधित छात्रों से वार्तालाप की, दिव्यांग छात्रों की ओर से नेतृत्व कर रहे अभय शर्मा और संतोष कुमार त्रिपाठी ने सांसद सतीश चंद्र मिश्रा को श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय को खुलवाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।

छात्रों की पीड़ा और वेदना को सुनते हुए सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि वह पूरी तरीके से इस लड़ाई में दृष्टिबाधित छात्रों के साथ हैं और उनकी हर संभव मदद करेंगे तथा हर यथोचित जगह पर उनकी आवाज को उठाएंगे। बता दें कि सतीश चंद्र मिश्रा दृष्टि बाधित छात्रों के कल्याण के लिए कोई नया नाम नहीं है। इन्होंने राष्ट्रीय शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय की स्थापना भी कराई है और साथ ही दृष्टिबाधित छात्रों का क्रिकेट मैच भी कराते है।

विशाल कुमार की रिपोर्ट