मिर्जापुर बिजली चेकिंग अभियान तेज, अवैध कटिया मारो में दहशत

मिर्जापुर बिजली चेकिंग अभियान तेज, अवैध  कटिया मारो में दहशत

मिर्जापुर :  बिजली विभाग के द्वारा लालडिग्गी क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान के तहत कनेक्शन सुधार मीटर रीडिंग और अवैध कनेक्शन धारी कटिया मार, लोगों के विरुद्ध एसडीओ आर के सिंह व जी ई अभय सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस टीम की कार्रवाई की जा रही है! बिजली विभाग के चेकिंग के दौरान अवैध कनेक्शन धारियों में खलबली मची है! एसडीओ की एक टीम पुलिस फोर्स के साथ मुकेरी बाजार के पास सघन अभियान चलाया जा रहा है!मौके पर मीटर सुधार रीडिंग सुधार विसंगतियों को दुरुस्त किया जा रहा है।इस चेकिंग टीम में जेई  अभय सिंह के साथ लालडिग्गी पॉवर हाउस की टीम के साथ ही सभी कर्मचारी गण सक्रियता के साथ नजर आ रहे थे।

 मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ गुड्डू खां  की रिपोर्ट