बिना मास्क हेलमेट सवार वाहनों का काटा गया चालान...
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते वाराणसी पुलिस आयी एक्शन में बिना मास्क हेलमेट सवार वाहनों क़ा किया गया चालान
अस्सी चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बिना मास्क हेलमेट सवार वाहनों क़ा काटा चालान
वाराणसी में दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते हुए आक्रमक रूप को देखते हुए वाराणसी पुलिस एक्शन में दिखी शहर व ग्रामीण के सभी थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारियों द्वारा बिना मास्क , हेलमेट व तीन सवारी बाइक चला रहे वाहनों का चालान काटा गया इसी क्रम में शुक्रवार शाम अस्सी क्षेत्र में थाना भेलूपुर अंतर्गत अस्सी चौकी प्रभारी दीपक कुमार अपनी टीम के साथ बिना मास्क हेलमेट तीन सवारी बाइक का काटा गया चालान व सुधरने की दी गयी चेतावनी ||
वाराणसी से गणेश रावत