मिशन 2022 के तहत आम आदमी पार्टी ने बूथ स्तर से की शुरुआत

मिशन 2022 के तहत आम आदमी पार्टी ने बूथ स्तर से की शुरुआत

वाराणसी : आगामी 2022 के चुनाव की तैयारियों को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंसआयोजित कर अपनी तैयारियों के बारे में बताया आम आदमी पार्टी के वाराणसी इकाई के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने बताया कि जैसे ही 2022 के चुनाव आम आदमी पार्टी ने लड़ने की औपचारिक घोषणा की वैसे ही  आम आदमी पार्टी ने  समस्त जिलों में तैयारियां शुरू कर दी हैं सबसे पहले बूथ स्तर को मजबूत करने के लिए तैयारियां सुरु कर दिया ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी  दिल्ली मॉडल को अपना चुनाव एजेंडा बताते हुए कहा कि पार्टी का मुख्य फोकस महंगाई शिक्षा और बेरोजगारी को लेकर बनाया है और कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ती हुई महंगाई को लेकर  आम जनता काफी परेशान है जिससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है ज्ञात हो कि लगातार महंगाई बढ़ने की वजह से आम जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है जिसको लेकर किसानों के आत्महत्या करने के मामले ज्यादा प्रकाश में आए हैं

रिपोर्ट तौफीक खान